नेटवर्कर परास्त क्यों होते हैं.. 15 कारण कारण-1 :-नेटवर्कर व्यापार को गंभीरता से नहीं लेते मुझे यह कहने में कोई अफसोस नहीं है कि अधिकांश नेटवर्कर एम.एल.ए. को अपना व्यापार ही नहीं मानते । वो इसे एक टाइम पास मानकर प्रवेश करते हैं, टाइम पास की तरह इस व्यापार को करते हैं और उसी तरह इस व्यापार को छोड़कर निकल जाते हैं । एक छोटी सी पान की गुमटी लगाने वाला, केन्टीन लगाने वाला, या कोई अन्य व्यापार करने वाला भी अपने व्यापार को अधिकांश नेटवर्कर की तुलना में अधिक गंभीरता से लेता है । नेटवर्कर जब चाहते हैं, तब काम करते हैं, जब चाहते हैं तब काम छोड़कर धर बैठ जाते हैं । कुछ लोगों ने आपत्ति ले ली तो निराश हो जाते हैं । कुछ लोगों ने अपमान कर दिया तो व्यापार छोड़ने का निर्णय कर लेते हैं । इसके विपरीत पारंपरिक व्यापार में किसी दिन ग्राहक आए या ना आए, दुकानदार दुकान खोलकर रखता है । ग्राहक माल खरीदे या ना खरीदे, वह हर ग्राहक से विनम्रता से बात करता है । वह हर जतन करता है जिससे उसकी दुकान चले । पारंपरिक व्यापार में व्यक्ति अपने कार्य को गंभीरता से लेता है और उसके हर पहलू की जिम्मेदारी लेता है । ने...
दोस्तों यह ब्लॉग आप की मदद करेगा आपकी नॉलेज बढ़ाने में और आपको सफलता दिलाने में, यह ब्लॉग से आपको जानकारी मिलेगी करंट जनरल नॉलेज , इतिहास , भूगोल , इंडिया और राजस्थान जनरल नॉलेज, और नई नई वैकेंसी की, इस ब्लॉग को पढ़कर आपका दिन बहुत अच्छा रहे और आप बहुत अच्छी सफलता पर पहुंचे